नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जानी मास्टर तेलगु फिल्मों के जाने माने कोरियोग्राफर है। एक गंभीर आरोप के कारण वह इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। शेख जानी को एक जूनियर फीमेल के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब उन्हें तेलांगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने उन्हें बेल देते वक्त कुछ शर्तों का पालन करने को कहा है।
बता दें कि, पिछले कुछ समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है। यौन उत्पीड़न के मामले में कुछ नामी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अगस्त माह में फिल्ममेकर रंजीत का नाम ऐसे ही केस में सामने आया था, उन पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ। इसी लिस्ट में ‘स्त्री-2’ का गीत ‘आई नहीं…’ कोरियोग्राफ करने वाले जानी मास्टर भी शामिल हैं, उन पर भी ऐसा ही केस दर्ज किया गया है। इस शिकायत के दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया। लेकिन अब जानी मास्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज
जानी मास्टर को जमानत जरूर मिल गई है लेकिन उन पर जिस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है वह काफी गंभीर बात है। दरअसल, उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि पीड़िता जिसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है, उसने आरोप लगाया है कि जानी मास्टर उनका यौन उत्पीड़न उस समय से कर रहे हैं, जब वह महज 16 साल की थीं। इसी कारण आरोपी जानी मास्टर पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम यानी पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
इन बातों के आधार पर मिली जमानत
कोर्ट ने जानी मास्टर को जमानत देते हुए साफ कहा है कि वह किसी भी तरह से पीड़िता से संपर्क नहीं करेंगे। साथ ही जांच करने वाली टीम के साथ भी पूरा सहयोग करेंगे। इन्हीं बातों को आधार बनाकर उनको जमानत दी जा रही है।
राष्ट्रीय पुरस्कार भी लिया गया वापस
इस केस के दर्ज होने से पहले जानी मास्टर साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता पवन कल्याण की जनसेना पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन जब उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे तो पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया। केस के कारण उनसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस ले लिया गया। दरअसल, जानी मास्टर को इस साल बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने वाला था।