- 26 मार्च को चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गुरुवार को उत्तर प्रदेश जाट महासभा एवं जिला जाट महासभा की एक संयुक्त बैठक पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल देव के बाउंड्री रोड स्थित कोठी पर हुई। बैठक में आगामी 26 मार्च को दोपहर 2.00 बजे चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आॅडिटोरियम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के स्वागत का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी अमन सिंह एवं जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रवींद्र मलिक ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की।
जाट समाज में भूपेंद्र चौधरी के स्वागत को लेकर भारी उत्साह है। स्वागत समारोह में जाट समाज के सभी युवा, वरिष्ठजन, ग्रामीण भारी संख्या में भाग लेंगे। बैठक की वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बलराज सिंह ने अध्यक्षता की। इस मौके पर वरिष्ठ आर्यसमाजी हरवीर सिंह सुमन, कल्याण सिंह, डा. विपिन नैन, एडवोकेट कपिल मलिक, भावेश बेनीवाल, अरुण पूनिया मीडिया सह प्रभारी जाट महासभा उपस्थित रहे।