जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जज को गोली से उड़ाने की धमकी मिली। एंटी करप्शन कोर्ट के स्पेशल जज को एक सिरफिरे ने चिट्ठी लिखकर परिवार समेत उड़ाने, नेस्तनाबूद करने की धमकी दी। उसने कहा कि जेल में बंद चुन्नीलाल को जमानत पर छोड़ दो, वरना अंजाम भुगतना होगा।
स्पेशल जज ने चिट्ठी मिलने के बाद हाईकोर्ट और शासन को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार की है। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन कोर्ट के जज को लिखे पत्र में उसने अपना पता फहीम पाकिस्तानी निवासी नया गांव मुर्रखपुर मुरादाबाद लिखा है। धमकी भरी चिट्ठी स्पीड पोस्ट के जरिये कोर्ट पहुंची। स्पेशल जज मोहम्मद अहमद खान को लिखी चिट्ठी में फहीम ने खुद को चुन्नीलाल का जिगरी दोस्त बताया।
कहा कि उसके कहने पर वह कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या भी कर चुका है। अगर तुझे अपने परिवार को जिंदा रखना है तो चुन्नीलाल की जमानत मंजूर कर दे। तेरे सारे ठिकानों का पता लगा लिया है।
किस खिड़की से गोली मारना है। इसका आइडिया लगाकर सब तैयारी कर ली गई है। हमारी टीम 30 अक्टूबर से इस काम को अंजाम देने में लगी है। स्पेशल जज मोहम्मद अहमद खान ने इसकी शिकायत हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार हाइकोर्ट, डीएम और एसएसपी से की है। जज की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फहीम पाकिस्तानी के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
नवंबर से जेल में बंद है भ्रष्टाचार का आरोपी बाबू
आरोपी चुन्नीलाल 12 नवंबर से जिला जेल में बंद है। वह मुरादाबाद के महिला कल्याण विभाग में कनिष्ठ लिपिक है। बाबू के खिलाफ 19 लाख रुपए की अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि धमकी देने के आरोपी ने जिस चुन्नी लाल का जिक्र किया है।
वह चुन्नीलाल भ्रष्टाचार के आरोप में बंद बाबू ही हो सकता है। उसकी जमानत पर सुनवाई की तारीख शनिवार को नियत है। मुलजिम चुन्नीलाल पर संपत्ति से अधिक आय का मुकदमा विचाराधीन है। स्पेशल जज को मिली चिट्ठी हाथ की लिखी हुई है। चिट्ठी लिखने वाले ने कहा है कि वह जमानत मंजूर करने पर बेहतरीन दावत देगा।
मेडिकल लीव पर हैं स्पेशल जज
शिकायत करने वाले स्पेशल जज एंटी करप्शन कोर्ट मोहम्मद अहमद खान वर्तमान में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो चुके हैं। इन दिनों मेडिकल लीव पर हैं। स्पेशल जज ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है।