- बलिया में एसडीएम सीओ के सामने ओबीसी के जयप्रकाश पाल को मारी थी गोली
जनवाणी संवाददाता |
हापड़: बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर. डी. गादरे ने कहा है कि गत दिनों बाल्मीकि समाज के एक लड़की को तो कभी मुस्लिम समाज को मोहरा बनाया जाता है। आज ओबीसी खतरे में है एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी सब खतरे में हैं। यूपी के बलिया जिले में कोटे के चयन को लेकर मीटिंग के दौरान एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में जयप्रकाश पाल की हत्या भाजपा नेता देवेंद्र सिंह द्वारा गोली मारकर कर दी गई।
शासन प्रशासन के सामने एक व्यक्ति को एक व्यक्ति विशेष द्वारा हत्या कर देना साबित करता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं। केवल यह घटना ही मात्र एक नहीं है अनेकों ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। क्या शासन-प्रशासन की मिलीभगत है।
अनेकों उदाहरण आज जनता के सामने हैं कि सरकार किस तरीके से बहुजन समाज के लोगों को फंसाने का भी काम कर रही है। इस पूंजीवादी, ब्राह्मणवादी, यहूदी गवर्नमेंट, फासीवाद का नियम अपनाकर बहुजन समाज के लोगों को आपस में ही काटने और फंसाने का काम कर रही है।
आज जनता नहीं जागेगी तो कब जागेगी। अभी पिछले कुछ समय में लूटमार, बलात्कार जैसी घटनाओं ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर दिया है। इसमें कोई भी एससी/एसटी/ओबीसी/ माइनॉरिटी सुरक्षित नहीं समझा जा सकता। राज्यपाल और महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग किया जाता है कि ऐसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। बहुजन मुक्ति पार्टी की यह मांग जायज है क्योंकि आज ना बेटी सुरक्षित है, ना शिक्षा है, ना समाज सुरक्षित है, ना व्यापार सुरक्षित है। आज योगीराज में जंगलराज सिद्ध हो चुका है।
हत्या के केस में जेल से छूटकर नेता बन रहा है रियाजुदीन गादरे, छू ट भइया