जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मंगलवार को वक्फ विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक के दौरान हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में उन्होंने पानी की एक कांच की बोतल तोड़कर समिति के अध्यक्ष की ओर फेंकी।
इसे लेकर वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, मेरे 40 साल के संसदीय जीवन में, जिसके दौरान मैं कई समितियों का अध्यक्ष रहा हूं, हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आज जो हुआ, हम ऐसी घटना की कल्पना भी नहीं कर सकते।
बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति की बैठक में उस समय विवाद हो गया, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने भाजपा के जगदंबिका पाल की ओर कांच की पानी की बोतल फेंकी। इस दौरान भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
VIDEO | "In my 40 years of parliamentary life, during which I have been chairman of several committees… we may have differences but what has happened today, we cannot even imagine such incident taking place," says BJP MP Jagdambika Pal (@jagdambikapalmp), who is the heading the… pic.twitter.com/QzZZKf7Rhr
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2024
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव पर 10-8 से वोट दिया, जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित करने की मांग की गई थी, क्योंकि सूत्रों के मुताबित उन्होंने पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के लिए अच्छे शब्दों का चयन नहीं किया था और एक कांच की बोतल तोड़कर उनकी ओर फेंकी थी।
जानकारी के मुताबिक भाजपा के जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी। तभी विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि विधेयक में उनका क्या हित है। इसके बाद बहस ही बढ़ गई और गुस्से में लाल कल्याण बनर्जी ने कांच का बोतल तोड़ा और इस दौरान उन्हें चोट लग गई।