नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर इस वक्त सुर्खियों में चल रही हैं। इस वक्त वह अपनी फिल्म के प्रचार में भी व्यस्त हैं। वहीं, हाल ही में कंगना ने स्टार किड्स पर कटाक्ष किया है। साथ ही अपनी पुरानी टिप्पणी का बचाव करते हुए आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस आउटसाइडर’ कहा।
दरअसल, एक्ट्रेस और राजनेता अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, कंगना ने हाल ही में अपने पिछले कमेंट का बचाव किया है, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस आउटसाइडर’ कहा था। आप की अदालत के एक एपिसोड के दौरान एक स्पष्ट बातचीत में अभिनेत्री ने स्टार किड्स पर भी कटाक्ष किया और उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वे अपने सुरक्षित पालन-पोषण से बाहर नहीं निकल पाते और असल दुनिया का अनुभव करने में असफल रहते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते
उन्होंने कहा, “आप फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकते। हर कोई जानता है कि वे कितने दोषी हैं और सिर्फ आज ही नहीं बल्कि 90 और 80 के दशक में भी। उनके खिलाफ ड्रग केस, मीटू- ऐसा एक भी मामला नहीं है, जो उनके खिलाफ दर्ज न हुआ हो, लेकिन मैं बुरी इंसान हूं।”
केवल मैं ही समस्या हूं बोलीं कंगना
आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस’ कहने पर कंगना ने कहा, “वही है जिन्होंने मुझ पर हमला किया था। पहले जब वह सफल नहीं हुए थे, तो उन्होंने मुझे एक साक्षात्कार में रोल मॉडल कहा था। फिर जब उन्हें काम मिलना शुरू हुआ तो उन्होंने मेरे खिलाफ बोला है। वह काम के लिए किसी की भी चापलूसी करना चाहते थे। इस महान इंडस्ट्री में किसी को कोई समस्या नहीं है, केवल मैं ही समस्या हूं।”
बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) से फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र न मिलने के चलते ये फिल्म अब आने वाले शुक्रवार को रिलीज नहीं हो सकेगी। सूत्रों के अनुसार फिल्म की पहली स्क्रीनिंग में ही फिल्म को लेकर कई बदलाव फिल्म निर्माताओं को सुझाए जा चुके हैं और इन बदलावों को लेकर सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माताओं के बीच बैठक अब तक नहीं हुई है।