Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला पूरे सबाब पर

  • डीजे की धुनों पर हुआ कुआं पूजन, मखदूमपुर गंगा मेले में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: शनिवार को मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के तीसरे दिन दूरदराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे मां के उद्घोष के साथ गंगा में डूबकी लगाकर गंगा किनारे डेरे जमाए। गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, लेकिन श्रद्धालुओं को मेले स्थल पर मिलने वाली सुविधाएं कही नजर नहीं आ रही है। शनिवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने मेले स्थल पर गंगा किनारे डेरे जमाये।

14 25

गंगा मेले के दौरान स्नान करने के लिए आ रहे किसानों को नई प्रजातियों की जानकारी देने के लिए मवाना शुगर मिल की ओर से मेले में कैम्प का आयोजन किया गया। बदलते समय के साथ हर चीज बदल जाती है। जिसका एक नजारा शनिवार को मखदूमपुर मेले में कुआं पूजन को आई महिलाओं ने भी कर दिखाया। जब ढोल न मिलने पर गाड़ी में लेगे हाईफाई डीजे में चल रहे फिल्मी गीतों के साथ कुआं पूजन की परम्परा निभाई।

महिला और बच्चों ने की खरीदारी

गंगा मेले में लगी दुकानों पर सोमवार को महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। मेले में तीसरे दिन भी असामाजिक तत्वों का बोलबाला रहा। जिसके कारण मेले में कई महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं हुई।

15 25

वन विभाग ने लगाई प्रदर्शनी

मखदूमपुर गंगा मेले में वन विभाग ने औषधीय पौधे और उनके बीजों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया। किसमें रविकांत चौधरी श्रद्धालुओं को औषधि का महत्व समझाते हुए खेतों में औषधि और ओपन किए जाने की जानकारी दी। इस मौके पर वन दारोगा संजय कुमार, मनोज कुमार, रोबिन कुमार, वनरक्षक ओम प्रकाश सिंह, कंवरपाल भाट्टी आदि मौजूद रहे।

गंगा घाट पहुंचे एसडीएम

कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के तीसरे दिन एसडीएम अखिलेश यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने गंगा घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने गंगा किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए शिविरों को भी हटवाया।

श्रद्धालुओं से दूर नजर आई पेयजल व्यवस्था

16 23

जिला पंचायत अधिकारियों ने मेले में पीने के पानी व्यवस्था को ठीक बनाए रखने के लिए 250 हैंडपम्प लगाने को उद्घाटन से पहले कही थी, लेकिन मेला स्थल पर अधिकतम 100 नल ही नजर आ रहे थे। जिनमें से कई हैंडपम्प खराब पड़े थे।

लोक दल ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने बताया कि लोकदल पार्टी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें चिकित्सा के साथ नि:शुल्क दवाइयां का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि पार्टी की प्राथमिकता लोगों की सेवा करना है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदुमपुर गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्टी हमेशा ऐसे शिवरों का आयोजन करती रहेगी।

खरखाली गांधी गंगा घाट भी हुआ श्रद्धालुओं से रोशन

परीक्षितगढ़: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खरखाली गांधी गंगा घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालु भैंसा-बुग्गी व टैÑक्टर-ट्रॉली द्वारा पहुंचने लगे हैं। गंगा की रेती में तंबुओं का नया शहर बसने लगा है। मेले में बच्चे व युवा मौज मस्ती करते हुए नजर आए। दुकानदारों ने दुकान लगाने का कार्य आरंभ कर दिया है। मेले में हजारों श्रद्धालु धर्मलाभ उठाते हैं। आज मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री दिनेश खटीक करेंगे।

13 23

सीएचसी प्रभारी डा. रवि शंकर ने बीपीएम इकरार अहमद, फार्मासिस्ट आशीष चौधरी, लोकेंद्र सिंह के साथ गंगा मेले में पहुंचे और निरीक्षण कर बताया कि मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के उपचार के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य टीम व पर्याप्त मात्रा में दवाइयां रहेगी। इमरजेंसी हालत में मरीजों को सीएचसी पर लाने के लिए 108 एंबुलेंस मौजूद रहेगी। ग्राम प्रधान संजीव धामा ने बताया कि करीब पांच बजे तक भी पुलिस प्रशासन व तहसील टीम का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा, पुलिस व तहसील टीम की लापरवाही के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इन्होंने संभाला मोर्चा

ब्लाक प्रमुख ब्रह्मसिंह, ग्राम प्रधान संजीव धामा मेले में आए श्रद्धालुओं व दुकानदारों के साथ रास्तों को ठीक करा रहे हैं। साथ ही गंगा में अधिक जल में न जाने की श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग घाट बनाकर बैरिकेडिंग की गई है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समाधान दिवस पर थाने पहुंचे और फरियादियों की समस्या सुनकर समाधान करने की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन को गंगा मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान संजीव धामा ने बताया कि मेले में पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण महिलाओं की खरीदारी के लिए अलग से बाजार बनाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img