Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का गोरखपुर में जोरदार स्वागत

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का गोरखपुर में जोरदार स्वागत

- Advertisement -
  • रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक होगी रोइंग प्रतियोगिता

  • सीएम योगी की पहल पर गोरखपुर में पहली बार होगी जल क्रीड़ा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मेजबानी में होने जा रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली (टॉर्च रिले) मंगलवार अपराह्न गोरखपुर पहुंची। टॉर्च रिले के यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन व खेल विभाग की तरफ से सीहापार व रीजनल स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। टॉर्च रिले के स्वागत में बुधवार सुबह छह बजे भी रीजनल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

टॉर्च रिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 मई को लखनऊ से रवाना किया था। मंगलवार को यह गोरखपुर पहुंची। जनपद की सीमा पर सीहापार में इसकी अगवानी की गई और वहां से इसे रीजनल स्टेडियम लाया गया। रीजनल स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर के नेतृत्व में कई खिलाड़ी संघों के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों ने टॉर्च रिले का स्वागत किया। स्वागत का यह क्रम बुधवार सुबह भी जारी रहेगा। इस अवसर पर हॉकी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, दिनेश सिंह, माया शंकर शुक्ल, जय यदुवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने वाले शहरों में गोरखपुर भी शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर के रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता को लेकर जन जागरूकता का भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रमों व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

रोइंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को अच्छे होटलों में ठहराया जाएगा। महिला व पुरुष खिलाड़ी अलग अलग होटलों में रुकेंगे। प्रारंभिक तौर पर इसके लिए होटल प्रगति इन, होटल प्रदीप, होटल पार्क एवेन्यू, होटल कृष्णा व होटल पोर्टिको का चयन किया गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यहां महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन होटलों पर 24 घंटे एम्बुलेंस चिकित्सा दल को मुस्तैद रखा जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments