Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजली कटौती से किरतपुर नगरवासी परेशान

बिजली कटौती से किरतपुर नगरवासी परेशान

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

किरतपुर: नगर में सुबह सवेरे बिजली सप्लाई का चला जाना बढ़ती ठंड के चलते परेशानी का सबब बनता जा रहा है। यहां पिछले कई महीनों से सुबह सवेरे 6 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहती है जिसकी वजह से सुबह के समय नगर पालिका परिषद द्वारा दी जाने वाली पेयजल सप्लाई की सुविधा लोगों को नही मिल रही है जिसकी वजह से नागरिकों को हैंड पम्प से पानी भरना पड़ा रहा है।

सुबह सवेरे जब नागरिकों को बिजली की सख्त जरूरत रहती है तभी सप्लाई बंद कर दी जाती है जिसकी वजह से महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। बिजली सप्लाई बंद होने के कारण ठंड के मौसम में लोग न नहाने के लिए पानी गर्म कर सकते है और न ही बिजली द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे है। इस समस्या को लेकर जब एसडीओ हाईडिल को अवगत कराया गया तो उनका कहना था कि सुबह 6 से लेकर सुबह 9 बजे तक वाला शेड्यूल बदलवाने का वह प्रयास करेंगे और शीघ्र ही नगर वासियों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments