- मेयर के चुनाव में भाजपा और सपा को खुली चुनौती दी एमआईएमआईएम प्रत्याशी ने
जनवाणी संवाददाता|
मेरठ: इस बार के मेयर के चुनाव में जिस तरह से उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया और समाजवादी प्रत्याशी सीमा प्रधान के बीच सीधी टक्कर होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक मुस्लिम इलाकों में सपा प्रत्याशी को असउददीन औवेसी की पार्टी एमआईएमआईएम के प्रत्याशी अनस ने कांटे की टक्कर देते हुए मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया। तेरह मई को जब मतगणना का परिणाम सामने आएगा तब पता चलेगा कि उम्मीद से ज्यादा उड़ान भरने वाली पतंग ने किस पार्टी की डोर काटी है।
मुस्लिमों के युवा वर्ग ने असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी आॅल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एआईएमआईएम) को हाथों हाथ लिया। कल तक भाजपा और सपा में सीधी टक्कर मानकर चल रहे कई राजनीतिक विश्लेषकों के विश्लेषणों के बीच एमआईएमआईएम प्रत्याशी अचानक दीवार की भांति आ खड़ा हुआ। 2017 एवं 2022 में हुए विधान सभा चुनावों में जिस प्रकार मुसलमानों ने मेरठ शहर सीट पर सपा को एकमुश्त वोट दिया, उसी के आधार पर ही यह आंकलन लगाया जा रहा था कि मेयर के चुनावों में भी मुस्लिम वोट सपा को ही जाएगा।
खुद मुस्लिम मतदाता भी साइकिल के निशान वाला बटन दबाने को तैयार बैठे थे, लेकिन मतदान से दो दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एमआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में चली हवा ने रुख अनस के पक्ष में मोड़ने में काफी मदद की। हालत तो यह थे कि सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी के ढवाई नगर इलाके तक में पतंग ने खूब पेंच लड़ाए। इसके अलावा जाकिर कॉलोनी से लेकर कांच का पुल, जैदी फॉर्म, चमड़ा पैंठ, हुमायूं नगर, किदवई नगर, खैरनगर, कोटला, पूर्वा फैयाज अली, समर गार्डन, गोला कुआं, फतेहउल्लापुर रोड, तारापुरी एवं रशीद नगर में पतंग खूब उड़ी।
कई मुस्लिम इलाके ऐसे थे, जहां पर पुराने लोग तो साइकिल पर सवारी का शौक रखते थे, लेकिन युवा वर्ग पतंग के पेंच लड़ाने को बेताब दिखा। हालांकि अनस जीत की दहलीज से तो काफी दूर खड़े दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने जिस मजबूती के साथ चुनाव लड़ा वो इस बात का संकेत है कि आने वाले चुनावों में सपा, बसपा व कांग्रेस को अपना होमवर्क बहुत सावधानी के साथ करना होगा।
मेरठ में मेयर सीट पर एमआईएम को मिले समर्थन के पीछे कहीं न कहीं सपा की अंदरूनी कलह भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है, लेकिन जिस प्रकार से एमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में अधिकतर मुस्लिम युवा वर्ग एकजुट हुआ, उससे मेरठ में एक नई राजनीतिक आहट के संकेत जरूर सुनाई देने लगे हैं। दरअसल, मुस्लिम इलाकों का चुनाव सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच तय होना था,
लेकिन जिस तरह से मतदान के दो दिन पूर्व सांसद और पूर्व मेयर शाहिद अखलाक परिवार ने बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक और औवेसी के प्रत्याशी के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की उससे मुस्लिम इलाके में चुनाव दिलचस्प हो गया। यही कारण था कि पूरे दिन पतंग का जोर हर बूथ पर सुनाई दिया जिससे अन्य पार्टी के प्रत्याशियों के खेमे में खलबली मची रही।
ये बोले-सभी पार्टी के प्रत्याशी
नगर निकाय चुनाव में 11 मई बुधवार को हुए मेयर एवं पार्षद पद के चुनाव में मतदाताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मतदान खत्म होने के बाद जब जनवाणी ने मेयर पद के प्रत्याशी से बातचीत की तो वह जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिये। उन्होंने अपनी-अपनी जीत का मजबूती से दावा किया। उन्होंने कहा कि वोटरों ने उन्हे खूब वोट किया अब परिणाम 13 मई को आयेगा। जिसके बाद स्पष्ट हो जायेगी कि उनके द्वारा जो जीत की बात कही जा रही है। वह कहां तक सही या कहां तक गलत है।
मुझे सभी वर्गों के लोगों का वोट मिला है। पार्टी एवं संगठन ने मजबूती से चुनाव लड़ाया। जिसमें बूथ प्रभारी से लेकर संगठन के तमाम बडेÞ पदाधिकारी उनके साथ चुनाव में मजबूती से खडेÞ दिखाई दिए। वहीं, सामान्य वोटर ने भी उनको चुनाव जिताने मे बहुत मेहनत की है। जिसके चलते मैं और मेरी पार्टी चुनाव के प्रति आश्वस्त है। -हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा प्रत्याशीहमें हर वर्ग का वोट मिला, भाजपा के हर बूथ पर हमें वोट मिला जोकि हमारी जीत के अंतर को बढ़ायेगा। कई बूथों पर गड़बड़ी का भी प्रयास किया गया। इसके बावजूद उसके महानगर की जनता के प्यार एवं बंपर वोटों के मिलने से हम मेयर पद पर चुनाव जीत रहे हैं। -सीमा प्रधान, सपा मेयर प्रत्याशी
वोटिंग सही रही भाजपा के द्वारा चुनाव में गड़बड़ी कराने का भरसक प्रयास किया गया। जिसमें वार्ड-55 में फर्जी वोटिंग हुई और एक बीएलओ फर्जी बनकर घूम रहा था। जिसे पुलिस ने भी पकड़ा, बाद में छोड़ दिया। वहीं, चौकी इंचार्ज के भी द्वारा वोटिंग में गड़बड़ी कराने का प्रयास किया गया था। इन सबके बावजूद हम चुनाव जीत रहे हैं। -ऋचा सिंह, आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी
कांग्रेस मेयर पद पर फाइट में रही है। देश व प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। 13 मई को उन्हे जनता के कितने बंपर वोट दिये हैं, उसका सभी को पता चल जायेगा। भाजपा ने औवेसी की पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक अपनी पार्टी के प्रत्याशी उसके समर्थन में लगाए। बावजूद उसके कांग्रेस मेयर पद पर चुनाव जीत रही है। -नसीम अहमद, कांग्रेस मेयर प्रत्याशीबसपा पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त है। सभी वर्गो का वोट हमें मिला है। जिसकी बदौलत हम चुनाव जीत रहे हैं। जिन्होंने हमें वोट दिया है। हम मेयर बनकर बिना भेदभाव के संपूर्ण महानगर में विकास करायेंगे। -हाजी हशमत, बसपा मेयर प्रत्याशीहमारी जीत निश्चित है, सभी वर्गों ने हमें वोट किया है, वोटरों ने हमें बंपर वोट दिया है। जिसकी बदौलत हम चुनाव जीत रहे हैं। परिणाम 13 मई को सबके सामने आ जायेगा, कांग्रेस प्रदेश व देश में लगातार बढ़ती जा रही है। -अनस, एमआईएमआईएम पार्टी मेयर प्रत्याशी
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1