- Advertisement -
जनवाणी ब्यूूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को मुंबई में इंडिया गठबंधन की अगली बैठक से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की। संयोजक बनने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। सब मिलकर कुछ करे, हम यही चाहते हैं।
#WATCH | When asked about Bihar BJP chief Samrat Choudhary's reported remark ‘India did not really become independent in 1947 but in 1977 after the JP movement’, Bihar CM Nitish Kumar says, "…I don't pay attention to anything they say…If someone doesn't know about… pic.twitter.com/N8BW9PWnPr
— ANI (@ANI) August 28, 2023
वहीं, बिहार बीजेपी प्रमुख सम्राट चौधरी के दिए बयान ‘भारत वास्तव में 1947 में नहीं बल्कि 1977 में जेपी आंदोलन के बाद स्वतंत्र हुआ था’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिसे देश को आजादी कब मिली, यह नहीं मालूम है, वह कितना इललीगल है। इसलिए उन सब चीजों को छोड़िए न। उसका कोई वैल्यू है। हम तो उन लोगों की बातों पर अब ध्यान भी नहीं देते हैं।
- Advertisement -