Friday, March 29, 2024
HomeSports NewsCricket Newsचोट के कारण अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे कोहली

चोट के कारण अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे कोहली

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली और टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को मामूली चोट के कारण काउंटी एकादश (सिलेक्ट काउंटी इलेवन) के खिलाफ शुरू हुए प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम दिया गया।

इस मुकाबले में विरोधी टीम की ओर से खेल रहे भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान का अंगूठा चोटिल हो गया। उन्हें यह चोट हनुमा विहारी के शॉट को रोकते समय लगी। मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के साथ दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को आराम दिए जाने को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि कोहली को सोमवार की देर शाम पीठ में कुछ जकड़न महसूस हुई और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम करने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि रहाणे की बायें पैर की मांसपेशियों के आसपास हल्की सूजन है। उन्हें इसका इंजेक्शन दिया गया है। वह तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम हालांकि उनकी (रहाणे) निगरानी कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments