जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों द्वारा मजदूरों के महत्व को लेकर नुक्कड़ नाटक व् नृत्य प्रस्तुत किया गया। सम्मान के रूप में छात्रों द्वारा सहायक कर्मचारियों को आभार कार्ड भेंट किए गए। इन गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व स्कूल के सहायक कर्मचारियों, ड्राइवर, माली काका आदि को धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन गोयल ने छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें मजदूर दिवस के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी को मजदूर वर्ग की मेहनत व समर्पण का सम्मान व सराहना करनी चाहिए। स्कूल मैनेजमेंट व स्टाफ ने कहा कि हर निर्माण कार्य में मजदूर की भूमिका अहम होती है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1