Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUncategorizedडेयरियों से भारी मात्रा में आक्सीटोसिन बरामद

डेयरियों से भारी मात्रा में आक्सीटोसिन बरामद

- Advertisement -
  • एसडीएम ने फोर्स के साथ डेयरियों में की छापेमारी
  • पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शुक्रवार को एसडीएम व ईओ ने पुलिस फोर्स के साथ डेयरियों में छापेमारी की। इस दौरान टीम को डेयरियों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन आॅक्सीटोसिन मिले। डेयरियों में बडेÞ कैन भरकर यह जहर बरामद हुआ। जिसे डेयरी संचालक अधिक दूध के लिए भैंसों को लगाते हैं। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, एसडीएम ने सभी डेयरी संचालकों को सख्त हिदायत दी कि नालों में गोबर नहीं बहाएं। अपनी डेयरियों में तत्काल सेप्टिक टैंक बनवा लें।

22 20

दरअसल, सरधना में बनी डेयरी गंदगी के लिए बड़ी संख्या हैं। क्योंकि डेयरी संचालक भैंसों का गोबर नालों में बहाते हैं। अधिकारी लगातार डेयरी संचालकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। अपील कर रहे हैं कि नालों में गोबर नहीं बहाएं। अपनी डेयरियों में सेप्टिक टैंक बनवा लें। मगर डेयरी संचालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। शुक्रवार को एसडीएम पीपी राठौर, ईओ शशि प्रभा चौधरी व नायब तहसीलदार राहुल सिंह फोर्स के साथ डेयरियों में छापेमारी करने निकले।

छापेमारी सेप्टिक टैंक के लिए थी। मगर डेयरियों में पहुंचे तो अधिकारियों की आंखे खुल गई। अधिकारियों को डेयरियों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन आॅक्सीटोसिन मिले। डेयरियों में यह प्रतिबंधित इंजेक्शन बड़े कैन में रखी हुई थी। मतलब बड़े स्तर पर इस जहर का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिक दूध के नाम पर भैंसों का खून निचौड़ा जा रहा है। सभी दवाई को टीम ने तत्काल सील कर लिया।

23 22

साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। टीम ने हाजी मुम्मन, जुल्फुकार, हाजी याकूब, शहजाद, याकूब झिटकरी आदि की डेयरियों में छापेमारी की। वहीं, अधिकारियों की कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में एसडीएम पीपी राठौर का कहना है कि डेयरियों में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले हैं। जिन्हें सील करा दिया है। सभी डेयरी संचालकों को सेप्टिक टैंक बनाने के लिए कहा है।

छुछाई में जहरखुरानी गैंग का सदस्य पकड़ पुलिस को सौंपा

किठौर: छुछाई में पशुओं को रोटी में जहर देते हुए जहरखुरानी गिरोह का एक सदस्य ग्रामींणों ने दबोच लिया। जिसे पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिस भैंस को जहर दिया गया है उसकी हालत खराब है। शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे छुछाई निवासी ओमपाल पुत्र राजपाल के घेर में बंधी भैंसों को एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ खिलाता दिखा। जिसे ग्रामींणों ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

ग्रामींणों ने संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास धागा लिपटी दो रोटियां बरामद हुईं जिनमें जहर था। जिन्हें देख गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई करते हुए पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले कि पुलिस आरोपी को लेकर रवाना होती ओमपाल की एक भैंस चकराकर गिर गई। ग्रामीणों ने पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर परीक्षण कराया तो भैंस को जहर दिए जाने की पुष्टि हो गई।

उधर पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम अमन पुत्र महेश निवासी मोहल्ला मुन्ना लाल मवाना बताया। अमन ने बताया कि ललियाना का खालिद पुत्र हनीफ मुर्दा मवेशी का ठेकेदार है। जो मवाना में रहता है। उसने अमन को एक हजार रुपये बतौर मजदूरी और धागे में लिपटी पांच रोटियां दीं और कहा कि इन्हें क्षेत्र में किसानों के यहां बंधे पशुओं खासतौर पर भैंस या भैंसा को खिला देना।

सीओ रुपाली राय का कहना है कि पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरोह की कुंडली खंगाल रही है। वहीं पशु चिकित्साधिकारी परीक्षितगढ़ कपिल त्यागी का कहना है कि ओमपाल की एक भैंस को भयंकर जहर दिया गया है। पशु उपचाराधीन है और उसकी हालत खराब है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments