नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आपको अगर याद होगा तो 29 मार्च को अशरफ ने पत्रकारों से कहा था कि अगले दो सप्ताह में हत्या कर दी जाएगी। ऐसा हुआ तो उसका नाम लिखा बंद लिफाफा मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच जाएगा।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार जांच टीम गठित कर चुकी है। इस बीच चर्चा है कि जल्द ही अशरफ की एक गुप्त चिट्ठी मुख्य न्यायधीश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच सकती है, जिसमें उसका नाम है जिसने अशरफ और अतीक पर हमला करवाया है।
दरअसल, अतीक के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि जल्द ही योगी आदित्यनाथ के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इसमें अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ मुझसे बोला था अगर उसकी हत्या हो जाती है तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और सीएम योगी आदित्यनाथ पास पहुंच जाएगा।