- डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने की चाहत
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा में जिले के टॉप फाइव में शामिल हुई महलका की इंतिशा ने कड़ी मेहनत के साथ तेरह घंटे पढ़ाई करके मुकाम हासिल किया है। वह डॉक्टर बनकर सेवा करने की ख्वाहिशमंद है।
विजय इंटर कॉलेज महलका की छात्रा इंतिशा नीट की तैयारी कर रही है। वह महलका निवासी इंतजार की पुत्री है। इंतजार का परिवार मध्यवर्गीय है।वह मोबाइल की शॉप चलाते हैं।
इंतिशा ने बताया की वह महलका एजुकेशन सेंटर से कोचिंग हासिल करते हुए प्रति दिन करीब 13 घंटे पढ़ाई करती थी। कोचिंग सेंटर के संचालक शहजाद नसीर के मार्गदर्शन ने उसने महनत से पढ़ाई की।उसका नंबर जिले के खास स्टूडेंट की फेहरिस्त में शामिल हुआ है,इसको लेकर उसके परिवार में जश्न का माहौल है। इंतिशा ने बताया कि वह डाक्टर बन कर लोगों की खिदमत करना चाहती है।