जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज रविवार को गंगानगर एक्सटेंशन के पॉकेट यू में बेसमेंट की खुदाई कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को बाहर निकाला। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल मजदूरों के शवों को मिट्टी से निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक भावनपुर थानाक्षेत्र के पाॅकेट यू स्थित में मजदूरों द्वारा बेसमेंट की खुदाई का काम किया जा रहा था। बेसमेंट की खुदाई के दौरान काम कर रहे मजदूर रामप्रवेश, बिहार निवासी गुरु प्रसाद रायबरेली निवासी व रामचंद्र मजदूर पर खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई जिससे सभी मजदूर दब गए।
बताया जा रहा है कि मजदूर गुरु प्रसाद रामचंद्र की मौत हो गई है जबकि रामसन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतक राम प्रवेश को निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
खबर अभी अपडेट हो रही है…