Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहोली के लिए गुलजार हुए बाजार

होली के लिए गुलजार हुए बाजार

- Advertisement -
  • लोगों ने की खरीदारी, बाजार से चाइनीज रंग और पिचकारी गायब

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: रविवार को होली के मद्देनजर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सरधना के बाजार भी गुलाल से सराबोर हो गए हैं। बाजारों में गुलाल और पिचकारी की दुकानें सज गई है। लोगों ने होली की जमकर खरीदारी की। हालांकि इस बार बाजारों से चाइनीज रंग और पिचकारी गायब हैं। लोग स्वदेशी सामानों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
मंगलवार को होली और बुधवार को दुल्हैंडी का त्योहार है।

होली की तैयारी के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। नगर के बाजार भी होली के सामान से रंगीन हो गए हैं। बाजार में दुकानों पर तरह-तरह के गुलाल और पिचकारी सज गई है। बुधवार को भी खरीदारी के लिए बाजारों में खासी चहल-पहल दिखाई दी। हालांकि इस बार बाजार से चाइनीज रंग व पिचकारी गायब हैं। लोग स्वदेशी सामान अधिक पसंद कर रहे हैं।

22 4

दुकानदार राहुल का कहना है कि चाइनीज पिचकारी और गुलाल बाजार इस बार नहीं है। लोगों का रुझान भी स्वदेशी सामान पर ही है। इसके अलावा बच्चों को लुभाने के लिए विभिन्न कार्टून की पिचकारी भी बाजार में सजी हुई है। लोगों ने गुलाल और होली सामग्री की जमकर खरीदारी की।

अधिकारियों ने लिया संवेदनशील इलाकों का जायजा

होली के त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रविवार को एसडीएम व सीओ ने फोर्स के साथ विभिन्न संवेदनशील गांवों व नगर के स्थलों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। लोगों से बात करते हुए त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

रविवार को एसडीएम पीपी राठौर व सीओ बृजेश कुमार सिंह ने फोर्स के साथ खिर्वा जलालपुर, दबथुवा के अलावा आजादनगर, किला खेवान आदि संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। जहां मिश्रित आबादी होने के चलते अधिकारियों की पूरी नजर है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया।

साथ ही लोगों से त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई शांतिभंग करने की कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

ग्रामीण क्षेत्र से भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद

होली के मद्देनजर पुलिस प्रशसान पूरी तरह अलर्ट है। रविवार को सरधना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। इसके अलावा कई गांवों से करीब 200 लीटर हलन जब्त किया। होली के रंग में अवैध शराब भंग न फैला दे, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

रविवार को आबकारी की टीम व कोतवाली पुलिस ने सरधना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। टीम ने अकलपुरा में छापेमारी के दौरान दिनेश उर्फ मोटे पुत्र राजपाल के घर से करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके अलावा खेड़ा, अक्खेपुर आदि गांवों में छापेमारी करते हुए करीब 200 लीटर लहन बरामद किया। जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

इसके अलावा टीम ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर अनुराणा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है। शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments