जनवाणी संवाददाता |
बागपत: सोमवार को पोषण मिशन अभियान के तहत राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के नेतृत्व में डाक्टरों ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाईयां वितरित की।
पोषण मिशन अभियान, कम जन्म दर एवं महिलाओं में एनिमिया से बचाव के लिए सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. मीनाक्षी गुप्ता के नेतृत्व में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर महिलाओ में एनिमिया से बचाव के लिए महलाओं की खून की जांच की गई और उन्हें दवाईयां वितरित की गई।
इस अवसर पर आशाओं व आंगनवाडी कार्यत्रियों ने प्रदर्शनी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, कुपोषित , किशोरियों व अन्य लोगों को पोष्टिक आहार की उपयागिता के प्रति जागरूक किया। शिविर में सीएचसी प्रभारी विभाष राजपूत व डा. बुसरा ने सहायोग किया।