जनवाणी संवाददाता |
बागपत: खेकड़ा पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक केंटर में ठूस-ठूसकर भरे गए 25 पशु मुक्त कराये हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। पशुओं को गौशाला में भेज दिया गया है।
पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रविवार को देर शाम खेकड़ा पुलिस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां पर एक आयशर केंटर पहुंचा। पुलिस ने उसें जांच के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर केंटर में 25पशु लदे मिले। जिनमे 17 बड़े और आठ छोटे पशु थे।
पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम अकरम व बिलाल बताये गए हैं। वह जनपद अमरोहा के मौहल्ला बंजारा बताये गए हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।