- वंदे भारत जनशताब्दी उत्कल एक्सप्रेस को कैंट स्टेशन पर रोका
- वाशिंग लाइन पर ट्रेन को ले जाते समय हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिटी स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक खाली पार्सल ट्रेन लाइन से वाशिंग लाइन पर ले जाने के दौरान एक कोच के पहिए ट्रैक से उतर गए। इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया और वंदे भारत एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंट स्टेशन पर रोका गया। जबकि अंबाला एक्सप्रेस को दौराला स्टेशन तथा नौचंदी एक्सप्रेस को सिटी स्टेशन पर रोका गया।
ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर से रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों की टीम में मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रेन के दो कोच को नुकसान जरूर हुआ है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेल मोबाइल ब्रेकडाउन वैन को लेकर एक टीम मौके पर पहुंची और अत्याधुनिक हाइड्रोलिक जैक मशीन से मात्र पांच मिनट में ट्रेन के कोच को उठाकर ट्रैक पर रख दिया गया। करीब 3:30 घंटे बाद ऊक्त ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया।
गुरुवार की रात मिर्जापुर से एक पार्सल ट्रेन खाली पार्सल ट्रेन सिटी स्टेशन पर पहुंची थी वह ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए सुबह करीब 8:45 बजे डाउन लाइन से वाशिंग लाइन पर ले जाते समय इंजन से दूसरे नंबर तीसरे नंबर का कोच के चार पहिया रेलवे ट्रैक से उतर गए। ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना तुरंत सिटी स्टेशन को दी। वहां से दिल्ली कंट्रोल को सूचित किया गया । इससे रेलवे में हड़कांम मच गया।
सिटी स्टेशन से अधीक्षक राजपाल सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर पाठ जीएस बंसल कोचिंग डिपो प्रभारी एसएन सिंह टीआई एसके जैन आदि अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डाउन लाइन पार्सल ट्रेन के खड़े होने से उक्त लाइन पर ट्रेनों का यातायात ठप हो गया। योग नगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस को तुरंत कैंट स्टेशन पर रोका गया।
इसके बाद देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी कैंट स्टेशन पर रोका गया अंबाला से दिल्ली जाने वाली सुपर एक्सप्रेस को दौराला स्टेशन पर रोका गया प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी लिंक एक्सप्रेस को सिटी स्टेशन पर रोका गया। उधर अधिकारियों ने घंटा हाथ से की जांच की आरपीएफ के सीईओ शंकर सिंह गैबरियल सीनियर डीसीएम आनंद विहार राहुल कुमार सीनियर डीएसओ मंगल सिंह एडीआरएम आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
इसके बाद नई दिल्ली नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेल मोबाइल ब्रेक डाउन व्हेन को बुलाया गया वह टीम ने मौके पर पहुंचे अत्यधिक हाइड्रोलिक जैक मशीन लगाकर मात्र 2 मिनट में ट्रेन को ट्रेन के ऊपर ट्रैक उक्त कोच को ट्रैक पर उतार दिया। दोपहर खड़ी एफ 12:15 बजे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।