Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

मेरठ में हड़ताल खत्म-काम पर लौटे वकील, हापुड़ में जारी रहेगी स्ट्राइक

  • बार काउंसिल व हाईकोर्ट बेंच स्थापना पश्चिमी उप्र केन्द्रीय संघर्ष समिति के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं हापुड़ के वकील

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मीटिंग कर आवश्यक काम निपटाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा पारित प्रस्ताव 14 सितंबर के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की हापुड़ प्रकरण के सम्बन्ध में समस्त मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन देते हुये “दोषी पुलिस अधिकारियों का स्थानान्तरण आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस, घायल अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा मुआवजा एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में लागू करने के लिये एक समिति का गठन कर दिया गया है। इसलिये राज्य विधिज्ञ परिषदके निर्णयानुसार 15 सितंबर से अधिवक्तागण द्वारा सुचारु रूप से न्यायिक कार्य किया जायेगा।

 

03 8

पश्चिमी उप्र की समस्त बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालयों को नो-एडवर्स का प्रस्ताव प्रेषित कर अधिवक्तागण मात्र आवश्यक कार्य ही करेंगे एवं 16 सितंबर को पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापनार्थ पश्चिमी उप्र के समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

18 सिंतंबर से समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण यथावत सुचारु रुप से न्यायिक कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के के वकीलों को न्याय दिलाने एवं उनकी मांग को पूर्ण कराने के लिये सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण बधाई के पात्र हैं, जिन्होने शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन को सफल बनाया।

इस दौरान पूर्व महामंत्री संजय शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, राजीव शर्मा, अमरदीप चौधरी, प्रियंक देव शर्मा, निशांत धामा, रजत सिंह, विपुल अग्रवाल, अभय मलिक, अक्षय सिवाच, मयंक तोमर, रेखा त्यागी, जितेन्द्र सिंह बना, राजेन्द्र सिंह जानी, संजय शर्मा, प्रबोध कुमार शर्मा, ओमपाल सिंह गुर्जर, विनेशपाल गेझा, आनंद कश्यप, यशपाल सिंह गुजराल, अब्दुल जब्बार खान, रामकुमार शर्मा, अमित दीक्षित, सतेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार चिंदौड़ी, अमित सरोहा, राजेश वर्मा, प्रदीप सोम, जावेद, रजतपालीवाल, अनुज तोमर, ओमप्रकाश दबथुवा, खुशनुमा परवीन, अवनीश कुमार सिवाच, आनंद सिंह छबड़िया, कर्णवीर सिंह मलिक, रजत सिंह, अमरदीप चौधरी, प्रियंकदेव शर्मा, सरताज आलम गाजी, अभिषेक चौधरी शक्तिराज जिंदल, आदेश प्रधान, ब्रजपाल दबथुवा, अवधेश बिहारी सक्सेना, अजय गोयल भावेश बेनीवाल, आरती रानी, पिंकी, दीपक चहल सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

जारी रहेगा हापुड़ बार का आंदोलन…..

हापुड़ बार एसोसिएशन का कहना है कि बार काउंसिल ऑफ उप्र एवं हाईकोर्ट बेंच स्थापना पश्चिमी उप्र केन्द्रीय संघर्ष समिति के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए अपना आंदोलन सुचारु रूप से चला रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img