Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

मेरठी सितारे की कीमत 42 गुना ज्यादा, चेन्नई सुपर किंग्स का बने हिस्सा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वेस्ट यूपी के जिला मेरठ निवासी समीर रिजवी का जलवा आईपीएल 2024 की नीलामी में देखने को मिला। वैसे समीर दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में खूब रन बनाए हैं। उन्हें आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 42 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। सीएसके ने समीर को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि 20 साल के इस क्रिकेटर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

उत्तर प्रदेश के कोच सुनील जोशी पंजाब किंग्स का हिस्सा है। हालांकि, यूपी की अंडर-23 टीम के साथ प्रतिबद्धताओं के कारण रिजवी को ट्रायल से दूर रहना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अंडर-23 टीम के लिए राजस्थान के खिलाफ वनडे मैच में 65 गेंदों में 91 रन बनाकर अपनी क्षमता की झलक दिखा दी।

रिजवी ने इसके बाद फाइनल में 50 गेंदों में 84 रन पारी खेल कर टीम को चैंपियन बना दिया था। समीर को यूपी की टीम में दाएं हाथ का सुरेश रैना भी कहा जाता है। उनके खेलने का स्टाइल रैना जैसा ही है। रैना पहले सीएसके की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

13 15

रिजवी अंडर-19 में इंडिया-बी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैंऔर 17 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 27 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश की टीम से डेब्यू किया था। वह पहली बार रणजी ट्रॉफी खेले थे। वहीं, समीर ने लिस्ट-ए डेब्यू 11 दिसंबर 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम से ही किया था।

समीर दाएं हाथ से ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हैं। 11 लिस्ट-ए मैचों में समीर ने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं। सभी तरह की लीग को मिलाकर 11 टी20 मैचों में उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं।

8.40 करोड़ रुपये में बिकने के साथ ही समीर सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर्स की टॉप-10 की लिस्ट में भी शामिल हो गए। इस लिस्ट में शीर्ष पर आवेश खान हैं, जिन्हें 2022 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरे नंबर पर 9.25 करोड़ रुपये के साथ कृष्णप्पा गौतम और तीसरे स्थान पर नौ करोड़ रुपये के साथ शाहरुख खान हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img