- 15 साल की मेहनत से मिला क्रिकेट का शिखर
- समीर ने मामा की सरपरस्ती में सीखीं बैटिंग की बारीकियां
- बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल की महारत हासिल की समीर रिजवी ने
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सफर ये आसमानों का बहुत दुश्वार है, लेकिन हमारे हौसले पर बन के खुद परवाज करते हैं…हौसला के बलबूते क्रिकेट जगत के आसमान को छूने की ख्वाहिश पूरी करने में मेरठ के एक युवक समीर रिजवी ने 15 साल का लंबा समय लगाया। इसका फल भी आईपीएल की दुबई में हुई बोली में मंगलवार को उन्हें 8.4 करोड़ की भारी-भरकम राशि के रूप में मिला है। उनकी कामयाबी को लेकर आफताब कोठी लालकुर्ती में जश्न का माहौल है।
हर तरफ खुशियां झूमती नजर आ रही हैं। लालकुर्ती क्षेत्र के अलावा मेरठ के विभिन्न इलाकों से उनके वालिद हसीन अहमद और कोच मामा तनकीब को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कोच तनकीब अख्तर ने बताया कि उनके भांजे और शिष्य समीर रिजवी ने महज पांच साल की उम्र में बल्ला थाम लिया था। वह अपने मामा तनकीब अख्तर के पास जब क्रिकेट सीखने आने लगा तो बालपन में ही बैटिंग के जरिये यह जता दिया कि
एक दिन वह शिखर को छूने में कोई कसर नहीं रखेगा। एक के बाद पायदान ऊपर चढ़ता चला गया और आज शिखर को छूकर खुद का साबित कर दिया है। समीर की इस कामयाबी पर उनके वालिद हसन रिजवी लोइया, वालिदा और पूरा परिवार इस कामयाबी से बहुत ज्यादा खुश हैं।
समीर रिजवी का जलवा आईपीएल 2024 की नीलामी में देखने को मिला है। समीर दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, और उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में खूब रन बनाए हैं। उन्हें आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 42 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। सीएसके ने समीर को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि 20 साल के इस क्रिकेटर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। समीर को यूपी की टीम में दाएं हाथ का सुरेश रैना भी कहा जाता है।
उनके खेलने का स्टाइल रैना जैसा ही है। रैना पहले सीएसके की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 साल के युवा अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर जमकर बोली लगाई। और 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा। समीर रिजवी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और और वह आॅफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।
इसलिए खास बने समीर रिजवी
मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी आईपीएल आॅक्शन-2024 में अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) खिलाड़ियों में से एक मेरठ के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में अगर खरीदा है, तो उसके पीछे इन बल्लेबाज की वह यूएसपी शामिल रही, जिसने उन्हें इस साल नीलामी शुरू होने से पहले ही चर्चा में ला दिया था। समीर मिड्ल आॅर्डर में आतिशी बल्लेबाजी करते हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं।
समीर रिजवी ने इस साल यूपी टी-20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़कर सभी का ध्यान खींचा। साथ ही, उन्होंने दो शतकों के साथ टूर्नामेंट में 455 रन बनाए। समीर ने कानपुर सुपर स्टार की ओर से खेलते हुए लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी। इसी वजह से फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान उन पर गया। और तीन टीमों ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया, लेकिन यूपी अंडर-23 के लिए खेलने के कारण वह ट्रायल में नहीं हिस्सा ले सके। बहरहाल, इसकी कमी उन्होंने अंडर-23 में पूरी कर दी।
राजस्थान के खिलाफ रिजवी ने 65 गेंदों पर 91 रन बनाए। साथ ही, खिताब जीतने वाली यूपी टीम के लिए फाइनल में झारखंड के खिलाफ रिजवी ने 50 गेंदों पर 84 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। समीर रिजवी ने 11 मैचों में ही 49.16 का औसत निकाला। उनका स्ट्राइक रेट (124.70) और छक्कों की संख्या (18) वह खास बात है, जो रिजवी की क्षमता के बारे में बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है। साथ ही रिजवी पार्ट-टाइम आॅफ स्पिनर भी हैं।