Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsसीडीओ की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध बैठक सम्पन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध बैठक सम्पन्न

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक युद्ध नशे के विरुद्ध बैठक सम्पन्न हुई। एन0सी0पी0सी0आर0 द्वारा नारकोटिस कन्ट्रोल ब्यूरो/सम्बन्धित मंत्रालयों के इनपुट के आधार पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध बच्चों में नशीली दवाओं व मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम पर रणनीति, क्रियान्वयन, चुनौतियों पर बैठक में चर्चा की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एन0सी0पी0सी0आर0 द्वारा निर्धारित संयुक्त कार्ययोजना के संकेतकों के आधार पर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया।

नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप नशीली दवाओं में मादक द्रव्यों की दुकानों के सम्बन्ध में निर्धारित मानक का अनुपालन किये जाने, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में नशीली दवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के विषय पर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।

इस दौरान सीओ दर्मेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 चैधरी, बीएसए कल्पना देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक आलोक कुमार, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक राजमणि त्रिपाठी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments