Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliव्यापारी कचरा नगर पंचायत की नाली में रहे बहा

व्यापारी कचरा नगर पंचायत की नाली में रहे बहा

- Advertisement -
  • एसडीएम के भ्रमण के दौरान खुली सफाई की पोल

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: उप जिलाधिकारी ने बुधवार को नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर डस्टबिन में रखने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नगर पंचायत को नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए।

बुधवार को उप जिलाधिकारी मणि अरोरा ने नगर का भ्रमण किया बस स्टैंड पर बने शौचालय की हालत खस्ता मिली। इसके अलावा नाले भी गंदगी से अटे पड़े हैं जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को शौचालय व नालो की सफाई के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया।

उसके बाद मैन बाजार का भ्रमण किया। मैन बाजार में व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर किये गए अतिक्रमण को हटवाया। दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं मिला। व्यापारियों द्वारा कूड़ा कचरा नाली में बहाया जा रहा है जिस पर उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। डस्टबिन न रखने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी मणि अरोड़ा ने बताया कि नाले गंदगी से अटे पड़े मिले बस स्टैंड पर शौचालय की हालत खस्ता है। व्यापारियों द्वारा डस्टबिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। नगर पंचायत को नालों की सफाई के निर्देश के साथ ही व्यापारियों को डस्टबिन के प्रयोग के निर्देश दिए डस्टबिन का प्रयोग न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments