जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में मोहम्मद यूनुस के प्रवक्ता के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो गए हैं।
तस्लीमा नसरीन ने शेख हसीना पर साधा निशाना
निर्वासित जीवन जी रहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश के हालात के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर निशाना साधा है। शेख हसीना ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘शेख हसीना ने इस्लामी कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए मुझे साल 1999 में देश से बाहर कर दिया था और फिर कभी भी मुझे बांग्लादेश में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी। अब छात्र आंदोलन में मौजूद उन्हीं इस्लामी कट्टरपंथियों ने शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।’