Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

गणेशपुर से मोहंड मार्ग पर हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

  • कमिश्नर संयज कुमार ने दिए निर्देश, चेकपोस्ट पर लगेंगे वायरलेस सिस्टम

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: मंडलायुक्त संजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गणेशपुर से मोहंड मार्ग पर जो भी अवैध कब्जे हैं, उन्हें अभियान चलाकर तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहंड से गणेशपुर के बीच 2 स्थानों पर वन विभाग और 2 स्थानों पर पुलिस के चेकपोस्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से वायरलेस सिस्टम लगवाया जाए।

संजय कुमार आज यहां अपने कैंप कार्यालय में एनएचएआई के अधिकारियों से देहरादून मोहंड मार्ग के संबंध में कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड और सहारनपुर के वन विभाग का अलाइनमेंट फिक्स होगा तो यह बात उत्तराखण्ड के वन विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से शासन को चिट्ठी भेजी जायेगी।

मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता एवं मानकों का ध्यान रखा जाए। जिन क्षेत्रों में भूमि पर कोई विवाद नहीं है, वहां निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि गणेशपुर से मोहण्ड मार्ग में जो अवैध कब्जा है उसे हटवाया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कोई रोजगार के साधन नहीं है, उन्हें शासकीय योजना में समाहित करते हुए लाभ प्रदान किया जाए। उन्होने कहा कि गणेशपुर से मोहण्ड तक जो भी मुद्दे है उन सभी का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाये। बैठक में मुख्य वन संरक्षक सहारनपुर एनके जानो, डीएफओ शिवालिक आर.बालाचन्द्रा, डीएफओ सहारनपुर विजय सिंह, एन.एच.ए.आई.,पी.आई.यू. देहरादून से पर्यावरणीय सलाहाकार मनोज कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन.एच.ए.आई.,पी.आई.यू. देहरादून विभाग मित्तल, एसडीओ बेहट शिवालिक श्वेता सैन आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img