जनवाणी संवाददाता |
किठौर: कस्बे के मुख्य बाजार में लगी साप्ताहिक पैंठ में खरीददारी करने गई युवती के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की। विरोध पर युवती के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पिता संग थाने पहुंची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
किठौर निवासी एक रेस्टोरेंट संचालक की बेटी शनिवार को कस्बे के मुख्य बाजार में लगी साप्ताहिक पैंठ में खरीददारी करने गई थी। आरोप है कि इसी बीच दूसरे संप्रदाय के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने मोबाइल से प्रहार कर युवती का सिर फोड़ दिया।
जिससे वह लहूलुहान हो गई। पीड़िता ने पिता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पिता बाजार पहुंचा और अपनी बेटी को थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर कस्बे के ही शुऐब नाम के युवक को पकड़ लिया।
मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण है। बताया गया कि युवती का पिता उत्तराखंड का मूल निवासी है जो बरसों से किठौर में रहकर मेरठ-गढ़ रोड पर रेस्टोरेंट चलाता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1