जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: हर गली मोहल्ले में बंदरों का आतंक है बंदरों का आतंक लोगों की जान पर बन आयी है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जिस दिन बंदर किसी ना किसी को घायल करते हों। ये इतना घातक हमला कर रहे हैं कि हफ्तों तक इलाज चलता है। ग्रामीणों ने डीएम से बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
बंदरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई बंदरों के आतंक से दुखी है। थाना परिसर, इंटर कॉलेज, ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी, मेन बाजार जहां देखो हर जगह भारी संख्या में बंदर नजर आ रहे हैं। उनके इस आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। इस संबंध में जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा।
घूमने जा रहे लोगों पर बोला हमला
सुबह इंटर कॉलेज में घूमने जा रहे हरबीर सिंह धामा, नरेंद्र जैन, जिवेंद्र जैन, राकेश जैन, योगेश जैन, रमेश विश्वकर्मा बिजय, नरेश सैनी पर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया।
किसानों फसलें भी करते है तबाह
बंदरो का आतंक आबादी में ही बल्कि जंगलों में भी है। बंदर किसानों की गन्ने की फसल बर्बाद करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते। किसान अपने इनसे भी अपने फसलों की रखवाली करते है।
बाइक सवारों पर भी बोलते हैं हमला
मेरठ बड़ौत मार्ग पर पारस पब्लिक स्कूल व डेरा सच्चा सौदा आश्रम के पास प्रतिदिन बंदरों का झुंड जमा रहता है जो आये दिन बाइक सवारों पर भी हमला करते हैं।