जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार के विरूद्ध हमलावर है। सदन की कार्रवाई शुरू होने के पहले ही मणिपुर की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से घटना को लेकर संसद में बयान देने की मांग की।
उधर, राजस्थान के भाजपा सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में गहलोत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सांसदों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को घेरा। सांसदों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मणिपुर पर बयान दें। सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है।
कांग्रेस भी मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। यही वजह है कि कांग्रेस ने सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव पेश
किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1