Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: निशुल्क शिविर में 100 से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाइयाँ भी वितरित

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 59, मोहल्ला जाफर नवाज़ स्थित प्राइमरी स्कूल में ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान, मुज़फ्फरनगर द्वारा एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में संस्थान से जुड़े चिकित्सकों ने लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। इस दौरान हृदय रोग, छाती रोग, पेट से संबंधित रोग, डायबिटीज, दमा तथा नसों से जुड़ी बीमारियों की निशुल्क जांच की गई और आवश्यक दवाएँ भी मुफ्त वितरित की गईं।संस्थान से जुड़ी फौज़िया परवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों का मेडिकल परीक्षण किया गया और सभी को निशुल्क दवाइयाँ दी गईं। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

वार्ड 59 के पार्षद प्रतिनिधि नदीम अंसारी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर वार्ड के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों ने इस शिविर की सराहना की और आगे भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की।नदीम अंसारी ने आगे कहा कि बीमारियों के इस मौसम में ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं, जिससे उन्हें बिना किसी आर्थिक बोझ के बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img