Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमृतक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए रोई मां

मृतक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए रोई मां

- Advertisement -
  • एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई हत्यारोपियों को गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यह कैसा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, एक तरफ महिलाओं को शहर में जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है। वहीं एक मां अपनी मृतक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी ऑफिस में अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा रही है। इसके बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। हालांकि पीड़िता ने जब एसएसपी ऑफिस में बेटी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया तो एसपी क्राइम ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

विदित रहे कि जिला गाजियाबाद के गांव हुसैनपुर डीलना के रहने वाले बलराम की बहन कविता की शादी वर्ष 2014 में सरधना के गांव खिर्वा निवासी विकास के साथ हुई थी। आरोप था कि गत तीन मार्च की रात कविता की लाश संदिग्ध हालात में घर में फंदे पर लटकी मिली थी।

जिसके बाद से उसके ससुराल वाले फरार हैं। जिसके बाद मायके पक्ष ने पति विकास समेत सभी ससुराल वालों को नामजद करते हुए दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को मृतका की मां वीना परिवार के दर्जनों लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची।

जहां परिवार के लोगों ने सरधना पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं मृतका की मां वीना हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिला पुलिसकर्मियों से लिपटकर खूब रोई। मृतका की मां ने थाना पुलिस पर इस मामले में आरोपियों से साठगांठ करने का आरोप लगाया।

आरोप था कि आरोपियों के परिवार के लोग उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं पीड़ित मां का कहना था कि आरोपी विकास इससे पहले भी अपनी एक पत्नी की हत्या कर चुका है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद एसपी क्राइम रामअर्ज ने थाना पुलिस को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments