Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनगरायुक्त को ड्यूटी से नदारद मिले स्वच्छता मित्र

नगरायुक्त को ड्यूटी से नदारद मिले स्वच्छता मित्र

- Advertisement -
  • डेढ़ दर्जन आउटसोर्सिंग कर्मियों का अनुपस्थित होने पर मांगा स्पष्टीकरण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंगलवार को नगरायुक्त के निरीक्षण में शहर में तैनात किए गए स्वच्छता मित्र ड्यूटी से नदारद मिले। नगरायुक्त ने इसे कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए करीब डेढ़ दर्जन आउटसोर्सिंग कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को 2 दिन के अंदर लिखित में अपना स्पष्टीकरण देना होगा। जिन कर्मियों का स्पष्टीकरण जांच में सही नहीं पाया जाएगा उनकी सेवा को समाप्त करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं। नगरायुक्त मनीष बंसल मंगलवार को टीम के साथ शहर के वार्ड 63 का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने निरीक्षण में करीब डेढ़ दर्जन स्वच्छ्ता मित्रों को अनुपस्थित पाया।

कुछ सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजिका में एंट्री मिली, मगर वह मौके पर नदारद थे। नगरायुक्त ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नदारद मिले सभी स्वच्छता मित्रों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कार्य में लापरवाही बरतने का हवाला देते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दो दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण में अनुपस्थिति का सही कारण नहीं मिलने पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेंद्र सिंह को दिए गए हैं। नगरायुक्त के निरीक्षण के दौरान एक सफाई नायक भी हाजिरी के बावजूद मौके पर ड्यूटी से नदारद मिला है।

इन पर गिरी गाज

नगरायुक्त मनीष बंसल ने वार्ड 63 में स्वच्छता मित्र के रुप में तैनात निर्मला की सेवा समाप्त करने के निर्देश मैसर्स कार्तिकेय एंटरप्राइजेज कंपनी को दिए हैं। निर्मला पर आरोप है कि वह 21 फरवरी से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से लगातार नदारद है। वहीं सफाई नायक राजेश गुप्ता का 1 दिन का वेतन काटा गया और 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

इनका जवाब तलब

  • कौशल कुमारी
  • उषा रानी
  • सुमन
  • डावस्कर
  • सुंदर
  • सतपाल
  • विशाल
  • विजय
  • अर्चना
  • राजेश
  • सोहनवीर
  • राजेश कुमारी
  • महेंद्र
  • रेखा
  • राजू
  • अंकुर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments