- रचित की हत्या की साजिश करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से बुलाकर रचित की हत्या की साजिश करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे।
थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बे झालू में रचित पुत्र धर्मेद्र सिंह निवासी स्योहरा गिरधर की पुरानी रंजिश के चलते पांच अभियुक्तों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सारिक, शादाब, शहबर, शहजान को घटना में प्रयुक्त तंमचों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों का एक अन्य साथी आसीफ पुत्र सलीम निवासी कस्बा झालू मौके से फरार हो गया था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद ने पुरस्कार राशि 25 हजार से बढाकर 50 हजार कर दी थी।
पुलिस ने आसिफ को मोहल्ला सादात कस्बा झालू से गिरफ्तार कर लिया गया। रचित को घर से जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाकर हत्या की साजिश करने वाले तीन अभियुक्त रितिक पुत्र जागेश, जोनी पुत्र जसपाल निवासीगण रामपुर नौआबाद थाना हल्दौर व मतीन पुत्र मुन्ना मुस्तफा निवासी लक्कडहारान कस्बा व थाना नहटौर को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में प्रयुक्त दो अभियुक्त वाजिद पुत्र साबिर उर्फ बुद्धु, शमीर शेख पुत्र इनामुलनवी निवासी मोहल्ला सादात कस्बा झालू अभी फरार चल रहे। पुलिस टीम गठित कर दोनों अभियुक्त की तलाश कर रही है। पूछताछ में सारिक, शादाब, शहबर, शहजान व आसिफ ने बताया कि वह सभी रचित के साथ एक ही स्कूल में पढते थे तथा रचित उनका सीनियर व दबंग प्रवृत्ति का था।
कुछ समय पहले रचित से उनकी अनबन हो गई थी। यह लोग रचित से ईष्या रखने लगे थे और अलग रहने लगे थे। रचित के साथी रितिक व जोनी के साथ पूर्व में झगडा हो गया था तथा बाद मे दोनों में समझौता हो गया था। लेकिन रितिक व जोनी के मन में रचित से बदला लेने की भावना थी।
कुछ दिन पहले सारिक का रचित के साथ झगडा हो गया था तथा रचित ने सारिक को मारने की धमकी दी थी। सारिक ने सबको बुलाकर बैठाया और रचित का काम तमाम करने का फैसला किया, जिससे सभी लोगों का वर्चस्व कायम रहे।
रितिक, जोनी के साथ पूर्व की लडाई का फायदा लेने के उद्देश्य से उनको अपने साथ मिला लिया। मतीन पुत्र मुन्ना मुस्तफा, शमीर शेख व वाजिद को रचित से रंजिश रखने के कारण इनको भी साथ मिला लिया। रितिक व जानी रचित को जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से पांच फरवरी को कस्बा झालू में बुला लिया।
तभी समीर शेख ने सभी को सूचना दी कि रचित बाजार में आ गया है। हम लोगो को देखकर रचित पास की मोबाईल की दुकान में घुस गया और फिर पांचों ने अपने तंमचे से कई गोलियां मारकर रचित की हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
घटना पुरानी रंजिश, अपना वर्चस्व कायम रखने तथा खुद को सुपरमैसिव साबित करने के लिए ईष्यावश षडयंत्र करके अभियुक्त शहजाद व आसिफ आदि ने घटना को अंजाम दिया गया। वाजिद व शमीम अभी फरार है, जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना में 11 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए है। -एसपी डा. धर्मवीर सिंह