Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurनागपाल और चांदना पर कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा

नागपाल और चांदना पर कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा

- Advertisement -
  • काल डिटेल के आधार पर कई और राज आ सकते हैं सामने

वरिष्ठ संवाददाता  |

सहारनपुर:  सनी नागपाल और अजय चांदना पर एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है। फौरी तौर पर हुई जांच में पता लगा है कि सनी नागपाल के नाम कई जगहों पर हाजी इकबाल की कृषि भूमि है। वहीं, अजय चांदना के खातों में सीधे रुपये का लेन-देन पाया गया है। कॉल डिटेल के आधार पर एसआईटी ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। समझा जाता है कि सनी के कई राज सामने आएंगे। एसआईटी द्वारा ईडी को भी पूर्ण विवरण साझा किया जाएगा।

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मिशन कंपाउंड निवासी प्रॉपर्टी डीलर अजय चांदना और जाफरनवाज निवासी कारोबारी सनी नागपाल पुत्र रमेश नागपाल पर एस आईटी का शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल, फौरी तौर पर हुई जांच में ये दोनों हाजी इकबाल के राजदार निकले हैं। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कई जगहों पर हाजी इकबाल की बेनामी कृषि भूमि सन्नी नागपाल के नाम पर है। इसके साथ ही पता लगा है कि अजय चांदना के बैंक खातों में हाजी इकबाल के खातों से सीधा लेन-देन हुआ है।

रुपयों का लेन-देन किस लिए हुआ है, इसकी एसआईटी जांच कर रही है।एसएसपी का कहना है कि यह दोनों लंबे समय से खनन माफिया के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इनकी फोन कॉल डिटेल निकालने पर पुलिस के हाथ कई अहम साक्ष्य लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है, इन जानकारियों को पूर्ण विवरण के साथ ईडी से भी साझा किया जाएगा। एसआईटी दोनों के बारे में और जानकारियां जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक सनी नागपाल का कोल्ड स्टोरेज है और वह मसाला कारोबारी है। इसके अलावा प्रॉपर्टी कारोबार भी करते हैं। इसी तरह अजय चांदना भी प्रॉपर्टी कारोबारी है।

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जिसके आधार पर हाजी इकबाल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं। बता दें कि पांच साल पूर्व श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी के मालिक रमेश नागपाल के बेटे सनी नागपाल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। राधे ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर बकाया 34 करोड़ रुपये अदा नहीं कर पाए। इसी के चलते ईओडब्ल्यू (इकनॉमिक आॅफेंसेस विंग) मुंबई की ओर से यह कार्रवाई की गई थी। उस पर 5600 करोड़ के गबन का आरोप था।

तब यह भी सामने आया था कि श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी के रुपये हाजी इकबाल की कंपनी में लगाए गए थे। बता दें कि पिछली सोमवार की रात जनकपुरी क्षेत्र में आंबेडकर चौक पर प्रकाशपुरम निवासी विशेष पाठक कार से जा रहे थे। तभी, उनकी गाड़ी से टक्कर लगने को लेकर प्रमोद चांदना, मनीष चांदना पुत्रगण अजय चांदना निवासी मिशन कंपाउंड और सनी नागपाल के साथ विवाद हो गया। विशेष पाठक ने दर्ज कराए मामले में बताया था कि आरोपियों ने नशे में उनके साथ मारपीट की थी। पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके साथ गाली-गलौज की गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments