Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurनई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन से जुड़े प्रधान कमिश्नर से मिले

नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन से जुड़े प्रधान कमिश्नर से मिले

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से नियमों की अनदेखी कर ग्राम प्रधानों पर अनुचित कार्य करने का दबाव डालकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आज नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन से जुड़े प्रधान अध्यक्ष संजय वालिया की अगुवाई में कमिश्नर से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

आज दिल्ली रोड स्थित गुज्जर भवन के समीप प्रधान रोहित धारकी के आवास पर नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के ग्राम प्रधानों की बैठक हुई जिसमें सभी ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में ग्राम प्रधानों के अधिकारों का हनन एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित किए जाने की कड़े शब्दों में आलोचना की संगठन अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि पंचायती राज संगठन भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास व शासन प्रशासन के सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कटिबद्ध है और ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि के रूप में गांव का विकास करने के साथ-साथ शासन प्रशासन के विकास कार्यों में सहभागिता करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनका जिला पंचायत राज अधिकारी आर्थिक मानसिक शोषण कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तत्पश्चात सभी ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचे और मंडलायुक्त लोकेश एम से मिले उन्होंने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन में कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधानों के अधिकारों का हनन कर उन्हें प्रताड़ित करते हैं और नियमों का उल्लंघन कर उन पर अनुचित कार्य करने का दबाव दे रहे हैं इसके अलावा ग्राम प्रधानों को बिना विश्वास में लिए मनचाहे तरीके से कर्मचारियों व सफाई कर्मियों का स्थानांतरण कर रहे हैं जिस कारण गांव का विकास पूरी तरह बाधित हो रहा है। मंडलायुक्त लोकेश एम ग्राम प्रधानों को आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधानों की सामूहिक बैठक बुलाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा जिससे कि गांव का विकास किसी भी रूप से प्रभावित न हो और योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके।

इस दौरान ब्लॉक सरसावा अध्यक्ष सुशील चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष बीना देवी ब्लाक रामपुर अध्यक्ष रोहित प्रधान धारकी प्रधान फसलो सुखबीर रजत राणा सचिन डॉक्टर अंसार शाहनवाज नोमान रिजवान गयूर अहकाम राम मणि महफूज अब्दुल वहाब सपना चावला दिलशाद वीरसेन वसीम शिवम हर्षद फग्गनसिंह नीतीश कुमार सैनी योगेश सैनी विजय सिंह अंकुर कुमार सुरेंद्र जावेद नवेद संदीप अनुज अंकुश तौसीफ अली विपिन अनिरुद्ध वासिल राजकुमार गुफरान प्रदीप कुमार अनीश राशिद अली सुनील कुमार रॉकी राणा सुधीर कुमार शहजाद अंकुर कुमार रिजवान राजीव सैनी हिमांशु पवार अमजद अनस जाकिर हसन अतुल वालिया काला राजेश कुमार समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments