- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: नईमंडी थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पलिस ने 20 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बदमाश रंगदारी के मामले में 15 माह से फरार चल रहा था।
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारीय नई मण्डी व प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में सोमवार की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग में लगभग 15 माह से वांछित टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर तथा 20 हजार रुपये के पुरुस्कार घोषित अभियुक्त को गोकुल सिटी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरमादगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये बदमाश का नाम अफसरुन पुत्र इदरीश निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किये पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अफसरून शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके द्वारा लूट, डकैती, फिरौती, रंगदारी, गैंगस्टर, गुण्डा एवं जान से मारने की नीयत से हमला करने जैसे जघन्य अपराध कारित किए गए हैं।
- Advertisement -