Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsदुनिया के नंबर वन एथलीट बने नीरज, जानिए कैसे हुआ यह जादू

दुनिया के नंबर वन एथलीट बने नीरज, जानिए कैसे हुआ यह जादू

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी की गई वरीयता क्रम में नीरज चोपड़ा को 1455 अंकों के साथ नंबर एक की रैकिंग मिली है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर वन जेवेलिन थ्रोअर बनने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। उन्होंने विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 अंकों से पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, 25 वर्षीय नीरज 30 अगस्त, 2022 से विश्व नंबर दो के वरीयता क्रम पर थे। पीटर्स अब तक नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बने हुए थे, लेकिन पांच मई को दोहा में 88.67 मीटर के साथ स्वर्ण जीतने के बाद वह पीटर्स को नंबर एक की गद्दी से नीचे उतारकर खुद इस पर विराजमान हो गए हैं। पीटर्स दोहा में 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

बीते वर्ष सितंबर में ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) में हुए डायमंड लीग का फाइनल भी नीरज ने जीता था। 89.94 मीटर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाले नीरज अब विश्व नंबर एक बनकर चार जून को फैनी ब्लैंकर्स कोएन खेलों में नीदरलैंड में खेलने उतरेंगे। इसके बाद वह 13 जून को टुर्कू (फिनलैंड) में पावो नूरमी गेम्स में खेलेंगे। यहां उन्होंने बीते वर्ष रजत जीता था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments