जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नीदरलैंड ने 87 रन से मैच को जीतकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया। विश्व कप में किसी आईसीसी की एसोसिएट सदस्य की पूर्णकालिक सदस्य पर सबसे बड़ी जीत है। नीदरलैंड ने इस मामले में आयरलैंड के रिकॉर्ड तोड़ दिया। आयरलैंड ने 2007 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 74 रन से जीत हासिल की थी। 1996 में केन्या ने वेस्टइंडीज को 73 और बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया था।
बता दें कि नीदरलैंड ने विश्व कप के 28वें मैच में बांग्लादेश को हराकर बड़ी जीत हासिल की। उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेशी टीम को 87 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने दो अंक हासिल कर लिए। अब छह मैचों में उसके चार अंक हो गए हैं। वहीं, बांग्लादेश के छह मैच में सिर्फ दो अंक हैं और वह विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है। नीदरलैंड की इस विश्व कप में यह दूसरी जीत है। उसने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया था।