- नई पुलिस चौकी से क्षेत्र में अपराधों पर लगेगा अंकुश: एसपी
जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: नजीबाबाद क्षेत्र के मंडावली थाना अंतर्गत ग्राम सबलगढ़ में श्रीकृष्णायन गौशाला परिसर में एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि नयी पुलिस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगेगा।
रविवार को एसपी ने नवनिर्मित चौकी पर लगे शीला पट्ट का अनावरण कर पुलिस चौकी जनता को समर्पित की। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों संभ्रांत नागरिकों एवं गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, संरक्षक स्वामी आत्मानंद महाराज को पुलिस चौकी बनवाने में अमूल्य सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक है। पुलिस चौकी का निर्माण होने से इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में यह पुलिस चौकी अमूल्य योगदान देगी।
इस चौकी की महत्ता वन क्षेत्र उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड बॉर्डर पर होने से और बढ़ जाती है। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज एवं महंत शंकर दास महाराज ने एसपी डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र एवं सभी अतिथियों को श्रीकृष्णायन गोरक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
चौकी के उद्घाटन के मौके पर सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह,एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार सिंह, तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम शर्मा, ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार, थाना अध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान , रमेश सिंह, कामेंद्र तोमर, रोहताश सिंह, चौधरी ईशम सिंह, ग्राम प्रधान सबलगढ़ घसीटा सिंह पाल, नामित सभासद दीपक कुमार, अरविंद विश्वकर्मा, मोहम्मद जाहिद हुसैन, रविंद्र सिंह, शहाबुद्दीन भागूवाला के ग्राम प्रधान अब्दुल हई, सचिन कुमार, सुनील कुमार, सुनील त्यागी, डा चरण सिंह, रविंद्र सिंह गामडी, जितेंद्र लंबरदार, एसआई सत्येंद्र तोमर हरवीर सिंह, जितेंद्र धामा, मनोज कुमार चौकी इंचार्ज भागूवाला रामचन्द्र सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य प्रांत नागरिक उपस्थित रहे।