- Advertisement -
-
विकास सिंह देवगढ़ का लॉरेंस विश्नोई गैंग से भी है सम्बंध
जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: बुधवार सुबह पांच बजे एनआईए की टीम ने सूबे की राजधानी लखनऊ में अयोध्या के गोसाईगंज से विधायक खब्बू तिवारी के राइट हैंड विकास सिंह देवगढ़ की तलाश में गोमती नगर विस्तार के पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापेमारी की । विकास सिंह देवगढ़ पर मोहाली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और खालिस्तानी समर्थकों के करीबी दीपक रंगा को पनाह देने का आरोप है और इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम ने सुबह पांच बजे गोमतीनगर विस्तार में विकास सिंह देवगढ के फ्लैट पर छापेमारी की थी लेकिन एनआईए के हाथ विकास सिंह नही लगा ।
देशभर में फैले गैंगस्टरो के नेक्सस को तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है और इसी के मद्देनजर बुधवार सुबह पांच बजे एनआईए की एक टीम लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट पहुंची थी । एनआइए विकास सिंह देवगढ़ की तलाश कर रही है जिस पर मोहाली ब्लास्ट के आरोपी खालिस्तानी समर्थकों के करीबी दीपक रंगा को पनाह देने का आरोप है । विकास सिंह देवगढ़ अयोध्या से गोसाईगंज से पूर्व विधायक और बाहुबली खब्बू तिवारी का राइट हैंड बताया जाता है।
हालांकि जब एनआइए की टीम विकास सिंह देवगढ़ के फ्लैट पर पहुंची तो उन्हे फ्लैट में ताला लगा मिला और एनआईए की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा लेकिन एनआईए की टीम अब अयोध्या जेल मे बंद बाहुबली पूर्व विधायक खब्बू तिवारी से भी पूछताछ कर सकती है । क्योंकि खब्बू तिवारी पर भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर शुक्ला को पनाह देने का आरोप है।
बता दें कि जिस समय सिद्धू मूसे वाले की हत्या हुई थी उस समय शूटर शुक्ला नाबालिग था और पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था तो उसी की निशानदेही पर स्नाइपर राइफल को पंजाब से बरामद किया गया था ,वही दीपक रंगा भी नेपाल बॉर्डर से एनआईए के हत्थे चढ़ चुका है लेकिन अब एनआईए गैंगस्टरो के इस नेक्सस को तोड़ने के लिए अपराधियों को पनाह देने वालों के ऊपर भी तेजी से शिकंजा कस रही है और इसी के चलते लगातार एनआईए का छापा पूरे देश में पड रहा है । सूत्रों की माने तो एनआईए की विशेष नजर यूपी के बाहुबलियों पर है जिनके ऊपर लगातार अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगता रहा है ।
अभय सिंह भी थे विकास सिंह देवगढ़ के निशाने पर
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के समय गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह पर हमला करने के लिए विकास सिंह देवगढ़ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों को अयोध्या बुलया था की भनक अभय सिंह को लग गई थी और इसी के चलते उसने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर लिया था और इसकी शिकायत भी उसने प्रशासन बैठे उच्च अधिकारियों से लिखित में की थी । सूत्रो की माने तो विकास सिंह देवगढ़ के पीछे एनआईए की टीम अभय सिंह की शिकायत के बाद ही लगी है जिसमे विकास सिंह का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताया गया था और इन दोनो के कई अपराधो में एक साथ लिप्त होनी की बात की तफ्तीश भी एनआइए कर रही है ।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -