- आज होगी आपत्ति दर्ज, निस्तारण और नामों की वापसी
- आगामी सात जनवरी को जिला बार भवन में मतदान
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला बार एसोसिएशन शामली के वर्ष 2023 चुनाव के नामांकन जमा करने के दूसरे एवं अंतिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। दो दिनों विभिन्न पदों पर 33 नामांकन दाखिल किए गए। जिला बार एसोसिएशन शामली के चुनाव में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र कुमार एडवोकेट, शैलेन्द्र कुमार एडवोकेट व महासचिव पद के लिए सतेंद्र शर्मा एडवोकेट तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रूपेश कुमार एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक के लिए राकेश पाल एडवोकेट व उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम के लिए सतेंद्र कुमार एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सहसचिव प्रशासन के लिए कृष्णदत्त शर्मा एडवोकेट, सहसचिव प्रकाशन के लिए प्रताप राठौर एडवोकेट, सहसचिव पुस्तकालय के लिए विपिन कुमार एडवोकेट, कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य के लिए श्रीपाल बालियान एडवोकेट, कार्यकारिणी कनिष्ठ सदस्य के लिए प्रशान्त कश्यप एडवोकेट, आस मोहम्मद एडवोकेट, राजकुमार एडवोकेट, सचिन गर्ग एडवोकेट, राजीव वशिष्ठ एडवोकेट, मोहित मलिक एडवोकेट, सत्यांशु एडवोकेट, प्रवीण कुमार एडवोकेट ने नामांकन पत्र भरकर चुनाव कार्यालय जिला बार भवन, शामली में एल्डर कमेटी के समक्ष दाखिल किये। इस प्रकार दो दिनों में कुल 33 नामांकन पत्र दाखिल किये गए।