Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाकर भी नहीं दे रहा राशन

ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाकर भी नहीं दे रहा राशन

- Advertisement -
  • पावटी कलां के कार्डधारकों ने एसडीएम से की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: राशन कार्डधारकों ने डीलर पर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देने तथा विरोध करने पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित कार्डधारकों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं। क्षेत्र के गांव पावटी कलां निवासी कार्डधारक तासिम, इसराना, समीना, वकील, सालिम आदि ने बुधवार को तहसील में पहुंचकर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया।

जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव में राशन डीलर कार्डधारकों को राशन वितरण नहीं कर रहा है। कार्डधारकों के अंगूठें ई-पॉश मशीन पर लगवा लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें राशन दिए बिना ही बाहर निकाल दिया जाता है। जब कार्डधारक विरोध करते हैं, तो उनके साथ में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

आरोप हैं कि एक कार्डधारक ने राशन डीलर की वीडियो बनानी शुरू की, तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। उन्होंने एसडीएम से डीलर की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments