Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब डाकघर में भी मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा

अब डाकघर में भी मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा

- Advertisement -
  • सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक के पास वैलिड, एक्टिव, सिंगल या जॉइंट बचत खाता होना चाहिए
  • नेट बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ता को होम ब्रांच में प्री-प्रिंटेड आवेदन फॉर्म भरना होगा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हम अपने जीवन में पैसे कमाते हैं, ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। बहुत सारे लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक में जमा करते हैं, ताकि अपनी जरूरत के हिसाब से वो थोड़ा-थोड़ा करके पैसे को निकाल सके। वहीं, इस पैसे पर बैंक उन्हें ब्याज भी देता है। आज के दौर में हर कोई इसमें सिर्फ और सिर्फ आसानी चाहता है ताकि मुश्किल घड़ी में उन्हें तुरंत पैसे मिल जाएं। लोग बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का भी लोग लाभ उठाते हैं।

जैसे-एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि। ठीक बैंक की तरह ही लोग पोस्ट आॅफिस में भी अपने बचत खाते खुलवाते हैं और यहां मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी लेते हैं। पोस्ट आॅफिस भारत सरकार का है, जो ग्राहकों को कई लाभ देता है। आप भी पोस्ट आॅफिस में इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक के पास वैलिड, एक्टिव, सिंगल या जॉइंट बचत खाता होना चाहिए। उसके बाद कुछ आसान से तरीकों से इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है।

ये है तरीका

नेट बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी होम ब्रांच जाकर प्री-प्रिंटेड आवेदन फॉर्म भरना होता। इसके साथ में आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाने पड़ते हैं। उसके बाद फॉर्म को जमा कर देना होता है। जैसे ही आपका फॉर्म आगे प्रोसेस होगा उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा। उस एसएमएस में एक लिंक दिया होगा। लिंक पर क्लिक करके आपको एक वेब पेज पर जाना है और फिर न्यू यूजर एक्टिवेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

ऐसे बनाएं पासवर्ड

अब यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी आपको भरनी है। इसके बाद आपको अपना इंटरननेट बैंकिंग लॉगिन का पासवर्ड और पैसों के लेन-देन में इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड भी बनाना है। इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड बनाते समय कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनके जवाब आपको दर्ज करने हैं। ये सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है। इसके बाद आप बिना मुश्किल के अपनी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments