Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsअब ओमिक्रॉन ने मचाया हड़कंप

अब ओमिक्रॉन ने मचाया हड़कंप

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी हैं। वहीं भारत सरकार भी पिछली बार की स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर आज से कड़े प्रतिबंध लागू कर देगी। नए नियमों के तहत यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों को ढिलाई नहीं करने और विभिन्न हवाई अड्डों, बंदरगाहों तथा भू-सीमा से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी करने की सलाह दी।

क्या करें

  • हवाई अड्डों पर उचित दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करें।
    मास्क जरूर पहनें।
  • अपने हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें।
  • विदेश जाने से पहले अपने पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक करा लें।
  • जोखिम वाले देशों से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है, जांच के नतीजे आने पर हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। अत: धैर्य बनाए रखें।
  • आवश्यकता के अनुरूप एयर सुविधा पोर्टल पर स्व घोषणा फॉर्म भर लेवें।

क्या न करें

  • अनजान चीजों को न छुएं।
  • बहुत जरूरी न हो तो बाहर का खाने से बचें।
  • हवाई अड्डे पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में समय लग सकता है, अत : इस दौरान किसी अन्य जगह के लिए संपर्क उड़ान की बुकिंग ना करें।
  • जोखिम वाले देशों से आने वालों के लिए अलग स्थान तय रहेगा, उसी परिसर में रहें, कहीं और न जाएं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments