Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsअब उत्तराखंड वालों को भी विशेषज्ञ चिकित्सा मिलेगी

अब उत्तराखंड वालों को भी विशेषज्ञ चिकित्सा मिलेगी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सिग्नस मेडिकेयर प्रा लि ने ब्राइटस्टार हेल्थकेयर के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत मुरादाबाद में 325 बेड के अस्पताल की सेवाएं शुरू की हैं। सिग्नस ब्राइटस्टार अस्पताल के जरिये मुरादाबाद व आसपास के जिलों सहित यूपी और उत्तराखंड के नागरिकों को विशेषज्ञ चिकित्सा मिलेगी।

सिग्नस मेडिकेयर के अध्यक्ष प्रबल घोषाल ने बताया कि उत्तर भारत में पहली बार बड़े कॉरपोरेट अस्पताल ने यूपी में शुरुआत की है। मरीजों को यहां सेकंडरी व टरशियरी स्तर की सभी चिकित्सा मिलेगी।

सिग्नस के संस्थापक और निदेशक डॉ. शुचिन बजाज ने बताया, अच्छी चिकित्सा हर नागरिक की मूल जरूरत है। आज भी बड़ी संख्या में लोग केवल वित्तीय, सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से बेहतर इलाज नहीं करवा पाते। इन बाधाओं को दूर करने के लिए ही पश्चिमी यूपी बेल्ट में यह शुरुआत की जा रही है।

उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार में अब कैंसर का इलाज जल्द

उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार अस्पताल को निकट भविष्य में क्षेत्र का सबसे बड़ा कैंसर चिकित्सा संस्थान बनाया जाएगा। यहां हृदय रोगियों को सर्जरी सहित अन्य इलाज की सर्वोकृष्ट सेवाएं दी जाएंगी।

सिग्नस मेडिकेयर के अध्यक्ष प्रबल घोषाल ने बताया कि इसके लिए जल्द ही करीब 50 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके जरिए सुपर स्पेश्यालिटी चिकित्सकों, उपकरणों और स्टाफ की सेवाएं मरीजों को मिलेंगी।

सिग्नस मेडिकेयर उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक वर्ष में इसका यह तीसरा अस्पताल शुरू हो रहा है। संस्थान ने अब तक चार राज्यों में 16 अस्पतालों की स्थापना की है।

इनमें से सात हरियाणा, चार उत्तर प्रदेश, तीन उत्तराखंड और दो दिल्ली में हैं। वहीं श्रीनगर में भी एक अस्पताल जल्द शुरू किया जाएगा। इन अस्पतालों में मरीजों को कम दरों पर विश्वस्तरीय चिकित्सा और मेडिकल सुविधाएं दिए जा रहे हैं।

अस्पताल के निदेशक डॉ. शुचिन बजाज ने बताया कि कुमाऊं और पड़ोसी देश नेपाल में भी मरीजों को इलाज के लिए अक्सर दूर जाना होता है। इन्हें भी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

सिग्नस मेडिकेयर इकलौती कॉरपोरेट चेन है, जो उत्तर भारत के मध्यम शहरों व नगरों में निवेश करके चिकित्सा सेवाओं में सुधार ला रही है। इलाज के साथ यहां योग व ध्यान सहित वेलनेस ट्रीटमेंट और संपूर्ण देखरेख की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

छोटे शहरों में अच्छे इलाज की कमी दूर होगी

ब्राइटस्टार अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय वार्ष्णेय ने बताया कि छोटे शहरों में अच्छे अस्पतालों की कमी हमेशा महसूस की जाती है। उजाला सिग्नस के साथ यह संयुक्त प्रयास इस कमी को दूर करने में मदद करेगा। इससे मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना होगा।

टेलीमेडिसिन से बड़े स्तर पर राहत

प्रबल घोषाल ने बताया कि मेडफो ब्रांड के अंतर्गत काम कर रही डिजिटल हेल्थ डिवीजन इस अस्पताल से टेली-मेडिसिन और टेली-कंसल्टेशन की सेवाएं देगी। इसके अलावा ई-फार्मा और ई-डायग्नोस्टिक सेवाओं से मीलों दूर रहने वाले मरीजों को घर बैठे इलाज दिया जा सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments