- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को प्रसिद्ध मंदिर मथुरा के वृंदावन से सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि, वृंदावन के देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने वाले भक्तों पर रोक लगा दी है।
दरअसल, मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र न पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगा दिया है। साथ ही सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने जितने भी मंदिर संचालक है उनसे भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वालों पर रोक लगाने का आह्वान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि, हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिरों में ऐसे वस्त्र पहनकर आना मनाही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वालें श्रद्धालु मंदिरों में मर्यादा से पार कपड़े पहनकर आते है उनके लिए यह आह्वान हो रहा है। उधर, बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -