Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeJanwani News VideosUPPSC PCS Prelims Exam 2020: पीसीएस प्री परीक्षा में सामान्य ज्ञान के...

UPPSC PCS Prelims Exam 2020: पीसीएस प्री परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की संख्या रही अधिक

- Advertisement -
  • परीक्षार्थियों ने गत वर्ष हुए पेपर की तुलना में अबकी बार के पेपर आसान बताया
  • समसामयिक विषयों पर पूछे गए सवाल, दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 64 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक संचालित की गई। इस दौरान छात्रों से सामान्य ज्ञान पर आधारित डेढ़ सौ प्रश्न पूछे गए,जो कि नियमित अखबार पढ़ने वाले को हल करने में आसान रहे। वहीं परीक्षा में समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न भी शामिल रहे।

video…..

 

परीक्षा में 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। कोविड को देखते हुए सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी रखते हुए थर्मल स्क्रैनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों को दूसरी पाली के लिए तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा।

2:30 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरु हुई। परीक्षा में कोविड प्रशिक्षण प्रयोगशाला को लेकर भी पीसीएस की परीक्षा में सवाल पूछे गए। कोविड की वजह से पहली बार ई लोक अदालत को लेकर भी परीक्षा में सवाल रहे। परीक्षा में 48 फीसदी उपस्थिति रही। पहली पाली के लिए 30,390 अभ्यर्थी थे, लेकिन परीक्षा में केवल 14,664 ही उपस्थित रहे।

परीक्षार्थियों ने कहा-पेपर आसान रहा

कोविड-19 की बीच रविवार को आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पर परीक्षार्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। परीक्षा देकर आए परीक्षार्थियों में से कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर को काफी अच्छा बताया तो वहीं कुछ ने औसत। हालांकि सभी युवाओं ने परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्था पर संतोष जताया।

jyotsna

ज्योत्सना पांडे ने कहा कि पेपर एवरेज था। जिस प्रकार से तैयारी की थी पेपर उसके ही अनरूप आया। पेपर में मॉडर्न इतिहास से काफी प्रश्न पूछे गए थे। उन्होंने कहा कि जैसे कि कोविड-19 के बाद जिंदगी चल रही है। उसमें सावधानी के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। कोविड-19 के डर के कारण परीक्षा छोड़ना कोई हल नहीं हैं।

Princi

प्रिंसी अग्रवाल ने कोविड-19 के बीच आॅनलाइन माध्यम से तैयारी की थी। निरंतर प्रैक्टिस करने के कारण पेपर को हल करते समय कोई समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पेपर काफी अच्छा आया कुछ प्रश्न कठिन थे, लेकिन फिर भी कोई दिक्कत नहीं हुई। केन्द्र पर कोविड-19 के नियमों का भरपूर ध्यान रखा गया।

Gopal

गोपाल स्वरूप ने कहा कि पेपर को सेट करते समय सभी विषयों का भरपूर ध्यान रखा गया था। जिसमें करंट अफेयर काफी अच्छा था। जिन परीक्षार्थियों ने करंट अफेयर की अच्छे से तैयारी की होगी, उनका पेपर बेस्ट रहा होगा। पहले के मुकाबले की बात की जाएं तो पहले पेपर कठिन था, लेकिन अबकी बार किसी भी प्रकार परेशानी नहीं हुई।

Akash

आकाश भड़ाना ने पहले के मुकाबले इस बार का पेपर काफी कठिन रहा। क्योंकि जिस तरह के पेटर्न पर पेपर आने की उम्मीद थी। उससे पेपर बिल्कुल अलग रहा। इतिहास व अन्य प्रकार के पेपर काफी कठिन थे। जो प्रश्न आसानी से पूछे जा सकते थे उनकों काफी घुमा फिरा कर पूछा गया। कह सकते हैं कि प्रतियोगी परीक्षा के अनरूप काफी सोचने वाला पेपर था। हालांकि कोविड-19 के नियमों का सेटर पर काफी पालन किया गया।

Prashant

प्रशांत शर्मा ने कहा कि पेपर काफी अच्छा रहा। जिन युवाओं ने छह महीने से भी तैयारी की होगी। वह आसानी से पहली बार में पेपर को पास कर सकते हैं। 2019 के मुकाबले 40 प्रतिशत पेपर आसान रहा। कुल मिलाकर कह सकते हैं, अबकी बार का पेपर काफी था। केन्द्रों पर कोविड-19 की नियमों का भी भरपूर ध्यान रखा गया।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments