Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखतरा: मौत के कट से अफसर बेखबर

खतरा: मौत के कट से अफसर बेखबर

- Advertisement -
  • हादसों के बाद भी नहीं टूट रही नींद, दो किमी के रास्ते में बनें है आठ कट, आए दिन हो रहे हादसे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तेजगढ़ी से हापुड़ मार्ग पर अवैध कट नासूर बन रहे हैं। इन कटों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं और जाम लगता है। पुलिस की कोई व्यवस्था न होने के कारण इन कटों पर तेज गति से वाहन टर्न लेते हैं जो हादसों का कारण बनते हैं। इस मार्ग पर लगातार बढ़ रहे हादसों के बाद भी पुलिस अफसरों की नींद नहीं टूट रही है। इस मार्ग पर जगह-जगह बनें कटों के कारण वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

14 11

इस मार्ग पर कुटी चौराहा, पीवीएस मॉल, शनि देव मंदिर व के-ब्लॉक चौक पर कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस की मानें तो अधिकांश हादसे डिवाइडर पर बने अवैध कटों के कारण ही हो रहे हैं। हालांकि करीब दो साल पहले एक छात्रा की मौत होने के बाद जब स्थानीय लोगों ने जगह-जगह बने कटों को बंद करने की मांग की थी तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें बंद करा दिया था, लेकिन अब दोबारा से यह जानलेवा बन रहे हैं। पुलिस आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो इस मार्ग पर अधिकांश हादसे अवैध कटों के कारण हुए हैं।

16 11

मॉडल शॉप के सामने बना नया कट

पीवीएस मॉल के कुछ दूरी पर ही सर्विस रोड पर मॉडल शॉप खुला है। लोगों ने मॉडल शॉप जाने के लिए उसके सामने एक अवैध कट बना लिया। ताकि उन्हें दूर से घूमकर न आना पड़े। वहीं, पीवीएस मॉल के सामने करीब 15 मीटर चौड़ा कट बना हुआ है। इस कट से पीवीएस मॉल पर आने वाले लोग तेज गति से मुड़ते हैं, जिस कारण यहां अधिक हादसे होने की संभावना बनी रहती है।

हालांकि इस कट को छोटा करने के लिए चौकी पुलिस ने बैरियर भी लगाए थे, लेकिन यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों ने बैरियरों को भी सड़क किनारे रख दिया है। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि तेजगढ़ी से एल ब्लॉक चौराहे तक बने अवैध कटों को जल्द ही चिह्नित कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें बंद कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि इस मार्ग पर होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सकें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments